
Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में देर रात कासगंज रोड पर खेमगढ़ी गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में एक बाइक पर सवार धनपाल, अर्जुन और आदित्य घायल हुए हैं, जबकि अन्य घायलों का भी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’










