
Hathras : हाथरस में सासनी क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान सुद्यान गांव निवासी बाबल पुत्र हरपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बाबल अपने घर से पैदल सासनी आ रहे थे, तभी बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’










