
फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जनपद के थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में औरैया के आभूषण चोर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि 05 व 09 जनवरी 2026 को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि लालपुर मंडी के पास स्थित पटेल कारखाना के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुआ। जिसे घायल अवस्था में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान ऋषभ पुत्र राजबहादुर निवासी लहोखर थाना दिबियापुर जनपद औरेया के रुप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ऋषभ ने बताया कि मैंने अपने 04 अन्य साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनाँक 05 व 09 जनवरी को थाना रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के अंजाम दिया था। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 02 बिछुए, 02 तोडिया, 02 अंगूठी, 2400/- रुपए, 01 मोबाइल फोन एवं 01 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, एवं 01 लोहे की रॉड बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध फिरोजाबाद व औरैया में लाभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।










