
मुरादाबाद। थाना मुंडापांडे क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक मुंडापांडे स्थित ग्राम मक्का पांडे की सरकारी गौशाला की हालत अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौशालाओं में गौ माता की सेवा के नाम पर भारी सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
आरोप है कि संबंधित गौशाला संचालक एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े हुए हैं, जिसके चलते गौ माता को भूखा-प्यासा रखकर तड़पा-तड़पा कर मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह पूरा मामला प्रशासनिक लापरवाही और निगरानी तंत्र की विफलता को उजागर करता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गौ संरक्षण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, बावजूद इसके कुछ अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।
इस गंभीर प्रकरण को लेकर मंडलआयुक्त आजजेनय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार से मांग की गई है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषी गौशाला संचालकों एवं संबंधित ब्लॉक अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए गौ माता की वास्तविक सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय गौ रक्षा सेना ठाकुर मनोज कुमार सिंह द्वारा आला अधिकारियों को यह पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई हैं।
यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’












