बहराइच : जंगल से निकलकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

बहराइच (नानपारा)। ग्राम बागपुरवा में अचानक तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह खेत के पास स्थित एक सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुए के पेड़ पर बैठते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और लोग भयभीत नजर आए। मौके पर पहुंचे नानपारा रेंज के वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया और तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी।

वन विभाग की टीम तेंदुए को जंगल की ओर भगाने के प्रयास में जुटी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी तेंदुआ खेत के पास दिखाई दिया। शोर मचाने पर तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई।

डिप्टी रेंजर पीयूष गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि तेंदुए के पास न जाएं और बच्चों तथा घरेलू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। वन विभाग ने आश्वस्त किया कि टीम तेंदुए को पकड़ने या जंगल में सुरक्षित स्थान पर वापस भेजने की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें