
भोपाल : मध्यप्रदेश में खेल प्रतिभाओं को नया मंच देने के लिए ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ की भव्य शुरुआत भोपाल के बोट क्लब पर की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मशाल प्रज्ज्वलन कर गेम्स का शुभारंभ किया। वॉटर प्रोजेक्शन, लेजर शो, आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुए इस आयोजन ने ओलम्पिक जैसे माहौल का अहसास कराया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये तक की समग्र सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज़ जिस भव्यता के साथ हुआ है, उसका अंजाम भी उतना ही सुखद होगा। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे राज्य टीम के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतियोगिता 31 जनवरी तक चलेगी। राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को करीब 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये होगा।
‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ में इस वर्ष कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से शुरू होकर जिला, संभाग और राज्य स्तर तक पहुंचेगी। प्रदेश के 313 विकासखंडों की सहभागिता रहेगी और 10 संभागों की टीमें राज्य स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। लगभग डेढ़ लाख खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ के लोगो, जर्सी, थीम सांग और शुभंकर का भी अनावरण किया। यह आयोजन देश में पहली बार खेल विभाग और खेल संघों के संयुक्त समन्वय से किया जा रहा है। शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चित्रों का वॉटर प्रोजेक्शन दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहा।
समारोह में मंत्री कुंवर विजय शाह, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद.














