
Lucknow : राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर कोतवाली के अंतर्गत कन्नौसी मोहल्ले में दस दिन पूर्व नशेड़ियों ने एक दंपत्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें महिला का एक हाथ टूट गया।
रंजीत सिंह यादव के अनुसार, तीन जनवरी की शाम लगभग 6 बजे वह अपने घर से दूध लेने के लिए निकले थे। उसी समय घर के पास ही जीवश शाहू, हर्षित पाल पुत्र पप्पू पाल, बक्के गौरव आदि लड़के शराब पी रहे थे। जब उन्होंने इन लड़कों का विरोध किया, तो वे नशे में धुत होकर उनके ऊपर टूट पड़े।
गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई। शोर सुनकर घर से पत्नी और बच्चे बाहर आए और बीच-बचाव करने लगे, तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट का निशाना बनाया। जीवश शाहू ने उनकी पत्नी का हाथ मरोड़ दिया और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे महिला का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया।
पीड़ित ने पत्नी का इलाज कराने के बाद 9 जनवरी को कृष्णा नगर थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’













