
Hathras : जनपद हाथरस में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की रैंकिंग संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन/नमामि गंगे, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, फैमिली आईडी, एनआरएलएम, सासनी-अकबराबाद रोड पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ न होने तथा सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को भुगतान की प्रगति में जनपद की रैंकिंग कमजोर पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाए जाने को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करने और विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों की फैमिली आईडी शीघ्र जनरेट कराने के निर्देश दिए। साथ ही, छात्रवृत्ति कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षण संस्थानों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनपद की रैंकिंग खराब होती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यों को अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शत-प्रतिशत पूरा करें तथा उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त, लोक निर्माण विभाग को अवशेष निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने, जल निगम को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लंबित कार्य शीघ्र पूरे कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा खोदी गई सड़कों की मरम्मत तुरंत कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’













