
उन्नाव रेप केस : उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में 11 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बड़ा न्याय महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया और सेंगर को ‘निर्दोष’ बताते हुए उनके लिए न्याय की मांग की। आयोजनकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन भी करेंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने इस पूरे मामले को ‘साजिश’ करार देते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से सेंगर या पीड़िता से जुड़े नहीं हैं, लेकिन पिछले सात सालों से उन्नाव से उठ रही आवाजों और उपलब्ध साक्ष्यों को देखकर उन्हें यकीन हो गया है कि एक ‘जननायक’ को फंसाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने किसी को बुलाया नहीं था, बल्कि सिर्फ एक संदेश भेजा था, और अनुमति न मिलने के बावजूद हजारों लोग अपने समर्थन में जुट गए।
अवनीश सिंह ने कहा कि जब कोई जनता के लिए काम करता है, तो उसके खिलाफ साजिशें रची जाती हैं। वे न्याय की मांग कर रहे हैं क्योंकि एक निर्दोष व्यक्ति जेल में बंद है। इस महापंचायत का आयोजन उस समय हुआ है जब सीबीआई और पीड़िता ने हाईकोर्ट से सेंगर को मिली जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अवनीश ने कहा कि जांच एजेंसी पहले सेंगर को दोषी ठहराया था, इसलिए वह उन्हें दोषी साबित करने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट के फैसले को उन्होंने माना, लेकिन हाईकोर्ट ने जमानत दी तो यह जरूरी था कि सीबीआई और पीड़िता उस पर भी विचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता की ओर से फर्जी हो-हल्ला और प्रोपेगैंडा फैलाने के प्रयासों के कारण सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अवनीश सिंह ने कहा कि वे पीड़िता का सम्मान करते हैं, लेकिन अब इस मामले को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने आग्रह किया कि दोनों परिवार बहुत कुछ खो चुके हैं, इसलिए प्रतिशोध की आग में न जलें और प्रोपेगैंडा बंद करें। सोशल मीडिया पर पीड़िता की फोटो और पहचान उजागर करने के घटनाओं पर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि किसी ने व्यक्तिगत रूप से ऐसा किया तो वह उसका विरोध करते हैं।
पीड़िता के बयान पर कि यह महापंचायत सुप्रीम कोर्ट के जजों पर दबाव बनाने का प्रयास है, अवनीश सिंह ने पलटवार किया कि यदि दबाव बनाना होता तो ट्रायल के दौरान ही उनका समर्थन करते। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है और वह शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रहे हैं। यदि न्याय मिलेगा तो वे आगे और भी बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।
उन्नाव रेप केस 2017 में सुर्खियों में आया था, जब पीड़िता ने सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया। निचली अदालत ने सेंगर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। क्षत्रिय संगठनों का यह प्रदर्शन इस पूरे प्रकरण में नया मोड़ ला सकता है, जहां एक तरफ पीड़िता न्याय की लड़ाई लड़ रही है, वहीं सेंगर के समर्थक इसे साजिश का हिस्सा बता रहे हैं।
यह भी पढ़े : Lucknow KGMU : बड़ा खुलासा! आरोपी डॉक्टर को मिल रहा था अधिकारियों का संरक्षण, HoD ने 5 दिनों तक दबाए रखा था मामला












