‘जल्दी पैसे भेजो सीट जा रही है..’ रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 7.5 लख रुपए की ठगी

Railway Job : मुरादाबाद के लादाबली इलाके का एक साधारण, मेहनती और गरीब परिवार का युवक, मोहित कुमार सिंह, अपनी बहन की शादी के लिए सालों की कड़ी मेहनत से जोड़े हुए 7 लाख 50 हजार रुपये बचाकर रखे थे। सपना था कि बहन की शादी धूमधाम से हो, परिवार का सिर ऊंचा रहे। लेकिन, एक खूंखार ठग गिरोह ने उनके इस सपने को चूर-चूर कर दिया।

ये गिरोह बेहद चालाक और संगठित तरीके से काम करता है। मुख्य आरोपी के रूप में सामने आई अर्शी जायसवाल नाम की महिला ने मोहित से व्हाट्सएप पर लंबी-लंबी चैटिंग की। मीठी-मीठी बातें, भरोसा जगाया, रेलवे में “बहुत अच्छी पोस्ट” दिलाने का लालच दिया। बार-बार दबाव डाला गया कि “जल्दी पैसे भेजो, सीट जा रही है, मौका हाथ से निकल जाएगा।”

आखिरकार, मोहित ने अपना सारा पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। गिरोह ने उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाया और नौकरी की “प्रक्रिया पूरी करने” के बहाने उसे कई राज्यों में घुमाया। सबसे ज्यादा क्रूरता तब हुई जब उन्हें बिहार ले जाया गया। वहां, मोहित के साथ मारपीट की गई, गलत व्यवहार किया गया और यहां तक कि जान से मारने की कोशिश भी की गई।

जब अर्शी जायसवाल से बात की गई, तो उन्होंने खुद को बेकसूर बताते हुए सफाई दी: “मैं सिर्फ एक मीडिएटर थी। मैंने ये काम सूरज नाम के व्यक्ति से करवाया था। काम सही हुआ है, मोहित के पास जॉइनिंग लेटर सही है और उसने जॉइनिंग भी कर ली है।”

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में बच्चों को एलर्जी के लिए दिए जाने वाले अल्मॉन्ट कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें