जालौन : एसपी और पालिका चेयरमैन ने किया यमुना घाटों का निरीक्षण

जालौन : कालपी के बिहारी घाट पर लगातार हो रहे यमुना कटान के कारण मकर संक्रांति स्नान की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब श्रद्धालु पीला घाट, किला घाट, ढोरेश्वर घाट और बिहारी घाट के समीप बनाए गए घाट पर स्नान कर सकेंगे।

बता दें कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिहारी घाट पर कटान की समस्या गंभीर बनी हुई है। आगामी मकर संक्रांति पर्व पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र सुरक्षा कारणों से स्नान स्थलों में बदलाव का फैसला लिया गया है।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, नगर पालिका परिषद कालपी के चेयरमैन अरविंद यादव, सीओ अवधेश सिंह, कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारियों ने बिहारी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिहारी घाट पर लगातार हो रही कटान को गंभीर मानते हुए वहां स्नान को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।

प्रशासन ने तय किया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु पीला घाट, किला घाट, ढोरेश्वर घाट और बिहारी घाट के समीप बनाए गए घाट पर स्नान करेंगे। इन स्थानों को सुरक्षित माना गया है। नगर पालिका द्वारा इन घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना स्नान के लिए पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

इस मौके पर नगर पालिका के आरआई अजीत सिंह यादव, लिपिक शिशुपाल सिंह, पप्पू यादव, प्रांशु द्विवेदी, पंडित कन्हैया, सभासद प्रतिनिधि आशु बाबा, सभासद राकेश यादव, रविंद्र कोरी, शरद तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि रविंद्र यादव, आशीष यादव, राजेंद्र पोरवाल, गंगाराम प्रजापति, अंजनी सिंह, जितेंद्र सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें