
Prayagraj : कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मम्फोर्डगंज स्थित त्रिपाठी चौराहे के पास आर्मी ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मृतका की पहचान करेली थाना क्षेत्र के सादियाबाद निवासी 20 वर्षीय आस्था कुमारी के रूप में हुई है, जो रोज की तरह मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए स्कूटी से निकली थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही आस्था त्रिपाठी चौराहे के पास पहुंचीं, उसी दौरान आर्मी ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। आस्था सड़क पर दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को तत्काल अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद आस्था को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। आस्था की असमय मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










