Basti : रैन बसेरे की हकीकत परखने डीएम ने किया अचानक दौरा, मथौली की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Bankati, Basti : ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन ने रैन बसेरों की जमीनी स्थिति जानने के लिए औचक निरीक्षण शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नंबर–2 चंद्र नगर मथौली स्थित रैन बसेरे का अचानक दौरा कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति देखी।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरे में मौजूद सुविधाओं को नजदीक से परखा और वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। साफ-सफाई, पीने के पानी, रोशनी, शौचालय, बिस्तर और कंबल की उपलब्धता की जांच करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सर्द मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में रात बिताने को मजबूर न हो, इसके लिए रैन बसेरे पूरी तरह से सक्रिय और सुव्यवस्थित रहने चाहिए। उन्होंने नियमित सफाई, पर्याप्त कंबलों की उपलब्धता और आवश्यकता के अनुसार गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने रैन बसेरे में ठहरने वालों के पंजीकरण, सुरक्षा और नियमित निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह ने नगर पंचायत अधिकारियों से कहा कि ठंड बढ़ने पर सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान अधिशासी अभियंता रिचा सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ला, अतुल पाल, मोहम्मद वसीम, आशीष, अभिषेक पाल, सतवंत पाल, आदित्य पाल, हिमांशु पाल सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे। प्रशासन के इस अचानक निरीक्षण से रैन बसेरे की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें