Banda : अब आवारा कुत्तों की नसबंदी कराएगी नगर पालिका, बनेगा एबीसी सेंटर

  • आवारा कुत्तों से हो रही घटनाओं को लेकर पालिका ने तैयार की कार्ययोजना
  • निष्प्रयोज्य स्लॉटर हाउस के भवन में बनाया जाएगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

Banda : सुप्रीम कोर्ट जहां आवारा कुत्तों के काटने से हो रही मौतों और सड़क हादसों को लेकर इन दिनों सुनवाई कर रही है, वहीं बांदा नगर पालिका ने आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। नगर पालिका ने खाईपार क्षेत्र में स्थित निष्प्रयोज्य स्लॉटर हाउस को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है, जहां आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी वेसक्टॉमी (नसबंदी) की जाएगी, ताकि उनकी संख्या पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

जगह-जगह घूमकर लोगों को शिकार बनाने वाले आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण को लेकर प्रदेश की योगी सरकार गंभीर दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट में जहां इन दिनों कुत्तों से होने वाली घटनाओं को लेकर सुनवाई चल रही है, वहीं मंगलवार को अदालत ने अपने आदेश में कुत्तों से हुई घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने और जिम्मेदारी तय किए जाने की बात कही है। ऐसे में बांदा नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में घूम रहे करीब डेढ़ हजार से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी की प्रक्रिया तेज करने की तैयारी कर ली है।

नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू ने बताया कि खाईपार में स्थित स्लॉटर हाउस के भवन को नवीनीकृत कर राज्य वित्त से करीब 16 लाख रुपये की लागत से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एबीसी सेंटर में आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी। आंकड़ों के अनुसार शहर में करीब डेढ़ हजार से अधिक कुत्ते घूम रहे हैं, जो गाहे-बगाहे लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए 20 डॉग कैनल खरीदे जाएंगे और निष्प्रयोज्य स्लॉटर हाउस का नवीनीकरण किया जाएगा। डॉग कैनल के जरिए कुत्तों को पकड़कर उनका टेस्टीज ऑपरेशन किया जाएगा और स्वास्थ्य सामान्य होने के बाद उन्हें फिर से उन्हीं इलाकों में छोड़ दिया जाएगा। नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती बासू ने बताया कि आवारा कुत्तों के हमले में कई लोग घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में नगर पालिका ने कुत्तों की नसबंदी कर उनकी संख्या पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें