
Hathras : कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइंस स्थित माधव प्रेक्षा गृह में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह, विभिन्न क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सभी थाना व शाखा प्रभारी गोष्ठी में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, महिला अपराध, पोक्सो, गैंगस्टर, एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों को ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन पहचान एवं बीट प्रहरी ऐप को एकीकृत कर बनाए गए “यक्ष ऐप” की विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। बताया गया कि यह ऐप क्राइम GPT आधारित है, जिससे अपराधी विश्लेषण, गैंग नेटवर्क पहचान, फेस/वॉयस सर्च, सीसीटीवी निगरानी, गुमशुदा व्यक्ति मिलान, शस्त्र लाइसेंस सत्यापन और मालखाना प्रबंधन अधिक प्रभावी होगा।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बीट आवंटन सुनिश्चित कर बीट कर्मियों के मोबाइल में यक्ष ऐप डाउनलोड व पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त आवश्यक अपराध संबंधी डेटा ऐप में फीड करने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सिकंदराराऊ, हाथरस जंक्शन, हाथरस गेट एवं सादाबाद थानों की क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों को ब्रेथ एनालाइजर, बॉडी वॉर्न कैमरा, रिफ्लेक्टिव जैकेट सहित रोड सेफ्टी किट प्रदान की गई। बताया गया कि भारत सरकार के Zero Fatality District (ZFT) कार्यक्रम के तहत जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
आईजीआरएस पोर्टल व जनशिकायतों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। शीत ऋतु में चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त, मॉर्निंग पुलिसिंग एवं चेकिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए गए।
अंत में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।










