
Etah : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में डीईओ प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार एडीईओ सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में एडीएम ने बताया कि एसआईआर अंतर्गत आलेख्य सूची के उपरांत मतदाताओं से बीएलओ द्वारा प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 भरवाए जा रहे हैं, जिनकी सूचियां आयोग के निर्धारित प्रारूप फार्म-9, 10, 11, 11ए एवं 11बी पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तैयार की जा रही हैं। इनकी प्रतियां समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध भी कराई गईं। उक्त फार्मों को जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट डीईओ पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है, जिसका कोई भी व्यक्ति निरीक्षण कर सकता है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची आगामी रविवार, 18 जनवरी 2026 को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों का वाचन कर सुनाएंगे तथा नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म-6 भी भरवाए जाएंगे। इस दौरान जिन विद्यालयों में बूथ हैं, वे विधिवत रूप से खुले रहेंगे। संबंधित विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सभी बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं की जांच करेंगे।
बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने के लिए अपने सुझाव भी रखे।
बैठक में जिलाध्यक्ष कांग्रेस आशिक अली, जिलाध्यक्ष बीएसपी धर्मेंद्र सोनी, जिला महामंत्री भाजपा सुशील कुमार, नीलम कुमारी, माकपा से ज्ञान सिंह बघेल, बीएसपी कोऑर्डिनेटर गजब सिंह बघेल, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी, महासचिव भूपेंद्र प्रजापति, धीरेन्द्र सिंह, पीसीसी सदस्य नैना शर्मा, अनिल सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार सहित अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार, पीयूष रावत, केशव देव, डॉ. मनोज कुमार, रघुराज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।










