Etah : ओटीडी सेल की तृतीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Etah : जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में जनपद स्तरीय ओटीडी सेल की तृतीय त्रैमासिक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन डीएसटीओ प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय एवं विभागीय सहभागिता के साथ कार्य करते हुए शासन की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें, ताकि जिले के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हो और प्रदेश के आर्थिक विकास में जनपद का ठोस योगदान सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में उपस्थित अपर सांख्यिकीय अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ने ओटीटी योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की भूमिका, उत्तरदायित्व एवं उनके निर्धारित डेटा एवं इंडिकेटर्स के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी योजना की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाना है। इसके लिए कृषि, उद्योग, एमएसएमई, पर्यटन, सेवा क्षेत्र, अवसंरचना विकास, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन तथा डिजिटल गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।

एडीएम ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें