
- गणतंत्र दिवस और यूपी दिवस के आयोजन की तैयारियां तेज़
Lucknow : हाल ही में शुरू हुई लखनऊ दर्शन सेवा की डबल डेकर बस से यात्रा कर रहे पर्यटकों को 15 जनवरी से 26 जनवरी तक विधानसभा के अंदर घूमने का मौका नहीं मिलेगा।
लखनऊ के 1090 चौराहा से संचालित लखनऊ दर्शन डबल डेकर बस सेवा लगातार पर्यटकों को यूपी दर्शन पार्क, विधानसभा और रेजीडेंसी में भ्रमण करने का अवसर प्रदान कर रही है। दूर-दूर से आने वाले पर्यटक इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। हाल ही में संचालित इस सेवा से टूरिस्ट काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन निराशाजनक बात यह है कि यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण पर्यटकों को 15 जनवरी से 26 जनवरी तक विधानसभा के अंदर जाने का मौका नहीं मिलेगा। शेष यूपी दर्शन और रेजीडेंसी में प्रतिदिन की तरह लखनऊ दर्शन सेवा जारी रहेगी। लखनऊ दर्शन सेवा का लाभ उठा रहे पर्यटकों को प्रबंधक टूरिस्ट मनोज कुमार वर्मा द्वारा इस संबंध में जानकारी दी जा रही है और लखनऊ दर्शन सेवा के ऐप पर भी इसकी सूचना उपलब्ध कराई जा रही है।
पर्यटन विभाग की तरफ से संचालित लखनऊ दर्शन सेवा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे पहला चक्कर और शाम 5:00 बजे दूसरा चक्कर लगाती है। पर्यटकों को इस सेवा में ₹500 का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें से टूरिज्म की तरफ से ₹100 यूपी दर्शन पार्क और रेजीडेंसी का टिकट भी शामिल है। इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान पर्यटकों को गिफ्ट, पानी की बोतल और स्नैक्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
यूपी टूरिस्ट प्रबंधक मनोज वर्मा ने बताया कि लखनऊ दर्शन सेवा का रिस्पांस अच्छा है। प्रतिदिन पूरी गाड़ी भरकर दो चक्कर लगाए जा रहे हैं। कई स्कूल प्रबंधन भी बच्चों को लखनऊ दर्शन सेवा से घुमाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए 25% की टिकट में छूट भी दी जा रही है। यात्रा के दौरान 5 साल से छोटे बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं है। लखनऊ दर्शन सेवा की यात्रा में शामिल होने के लिए एक वैध आईडी दिखाना आवश्यक है।










