
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 3 दिन से लापता 4 साल की मासूम बच्ची का शव नाले में पड़ा हुआ मिला है। इस मामले में आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा है कि इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बता दें कि प्रेमनगर इलाके से 9 जनवरी को 4 साल की एक बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी।
परिजनों ने बच्ची की काफी तलाश की थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। इस बीच 3 दिन बाद बच्ची का शव घर से करीबन 300 मीटर की दूरी पर एक नाले से बरामद हुआ था। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरे से भी नाले और आसपास के क्षेत्रों की तलाशी शुरू की गई, तो प्रारंभिक जांच में बच्ची के शरीर पर किसी भी तरह के चोट या संघर्ष के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो पाएगी। साथ ही जांच अधिकारी घटनास्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि बच्ची के आखिरी पलों की गतिविधियों का पता चल सके, इस दौरान मृतक बच्ची के नाना ने बताया कि बच्ची 9 जनवरी को गायब हुई, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई थी, लेकिन बच्ची की लाश घर के पास के नाले से बरामद हुई, उन्होंने सरकार से गुजारिश है कि इस तरह से खुले नालों को बंद किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह से किसी बच्चे की जान न जाए.















