
भोपाल : राजधानी भोपाल में क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक से 1 लाख 21 हजार 214 रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
पीड़ित युवक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का कर्मचारी बताया। ठग ने आसान प्रक्रिया का झांसा देकर युवक को अपनी बातों में उलझाया और ओटीपी हासिल कर लिया। ओटीपी मिलते ही आरोपी ने युवक के खाते से 1 लाख 21 हजार 214 रुपए निकाल लिए।
खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही युवक को ठगी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने पहले बैंक से संपर्क किया और फिर कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच की जा रही है। साइबर ठग तक पहुंचने के लिए पुलिस तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी साझा न करें और क्रेडिट कार्ड या बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी को गोपनीय रखें।















