
Jhansi : झांसी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में फैले भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सेवानिवृत्त कर्मचारी से भुगतान और पेंशन के नाम पर रिश्वत मांग रहे लोक निर्माण विभाग के लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी घनश्याम का निर्माण कार्यों का लगभग 16 से 17 लाख रुपये भुगतान और पेंशन लंबे समय से लंबित थी। भुगतान और पेंशन जारी कराने के एवज में आरोपित लिपिक द्वारा 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। सौदा 20 हजार पहले और 20 हजार बाद में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए एंटी करप्शन टीम झांसी में शिकायत दर्ज कराई और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई।
जिसके चलते मंगलवार काे एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और झांसी में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड–3 में तैनात वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार निरंजन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गाैतम ने बताया कि आरोपित के खिलाफ थाना कोतवाली शहर झांसी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।











