
West Bengal : पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के दिन्हाटा इलाके से एक सनसनीखेज और डरावनी घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। जिले के कुर्सहाट क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने न केवल एक बेगुनाह की जान ली, बल्कि पूछताछ में यह भी कबूल किया कि वह मृतक का मांस खाना चाहता था। इसे नरभक्षण का एक अत्यंत दुर्लभ और भयावह मामला माना जा रहा है।
क्या है मामला?
यह घटना दिन्हाटा के कुर्सहाट इलाके की है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह इलाके के एक श्मशान घाट के पास एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था। 10 जनवरी को उसके शव को कुर्सहाट के एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया। जब शव को बाहर निकाला गया, तो गर्दन और गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान मिले।
नशे में था आरोपी फिरदौस
शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई। थाराईखाना गांव के निवासी फिरदौस आलम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय वह नशे की हालत में था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंका देने वाले राज उगले। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या की और शव को पानी के पास ले जाकर साफ किया तथा छिपा दिया। आरोपी ने कबूल किया कि उसका असली इरादा शव के कुछ हिस्सों को खाने का था।
दिन्हाटा के एसडीपीओ (एसडीपीओ) धीमान मित्रा ने इस घटना को अत्यंत गंभीर और दुर्लभ बताया है। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद गंभीर और भयावह है। आरोपी ने मानव मांस खाने के इरादे से हत्या की है। इसे नरभक्षण का एक दुर्लभ मामला माना जा रहा है।” पुलिस को स्थानीय सूत्रों से आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी फिरदौस आलम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे सोमवार को जिला अदालत में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की टीम अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी ऐसी कोई वारदात अंजाम दी है या वह किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है।
यह भी पढ़े : Mathura : बांकेबिहारी मंदिर में दर्जनभर युवतियों से बनाएं संबंध, युवक के मोबाइल से वायरल हो गए अश्लील वीडियो















