पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का चंडीगढ़ में इलाज के दौरान देहांत

बरनाला (पंजाब)  : पंजाब के बरनाला जिले में लोहड़ी के दिन मशहूर पंजाबी गायक अर्जन ढिल्लों को गहरा आघात लगा है। उनके पिता बूटा ढिल्लों का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और करीब 70 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, बीमारी के चलते उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हुआ।

अर्जन ढिल्लों मूल रूप से बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे के रहने वाले हैं। पिता के निधन की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार की ओर से अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया। इस दुखद समय में परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सभी रस्में निजी रूप से निभाईं।

पंजाबी संगीत जगत से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए बूटा ढिल्लों के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और अर्जन ढिल्लों व उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

ये भी पढ़े – Lohri Festival 2026: क्यों मनाई जाती है लोहड़ी? जानिए पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें