Bareilly : बरेली में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास, एनडीए पर लगाए आरोप

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क में एक दिवसीय उपवास किया गया। कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया।

उपवास के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि मनरेगा गरीबों और ग्रामीण मजदूरों के लिए जीवनरेखा है। यह योजना करोड़ों लोगों को रोजगार देकर उनके परिवारों का भरण-पोषण करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार मनरेगा का नाम व स्वरूप बदलकर इसे कमजोर कर रही है, जो जनहित के खिलाफ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. के.बी. त्रिपाठी ने कहा कि यूपीए-1 सरकार ने 2 फरवरी 2006 को नरेगा अधिनियम लागू कर ग्रामीण भारत को रोजगार का अधिकार दिया था। यह योजना महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हुई।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदर्शन में कृष्णकांत शर्मा, पं. राज शर्मा, जिया उर रहमान, डॉ. मेहंदी हसन, डॉ. हरीश गंगवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : KGMU में लव जिहाद : आरोपी डॉक्टर ने हॉस्पिटल की 15 लड़कियों को फंसाया था, कैंपस में ही संदिग्धों से मिलता था


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें