Sitapur : लहरपुर में आधी रात ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, अवैध खनन और लकड़ी माफियाओं का साम्राज्य ढहा

  • आकांक्षा गौतम और मनीष त्रिपाठी के ‘हंटर’ से कांपे तस्कर, दो दर्जन वाहन जब्त
  • दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

Laharpur, Sitapur : लहरपुर में आज प्रशासन का वह सख्त रूप देखने को मिला जिसने अवैध धंधेबाजों की रातों की नींद हराम कर दी। जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों के बाद उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम और तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने मिलकर तहसील के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरी रात नगर की सड़कों पर चले इस सघन चेकिंग अभियान ने उन माफियाओं की कमर तोड़ दी, जो अंधेरे का फायदा उठाकर मिट्टी, बालू और कीमती लकड़ियों का काला कारोबार कर रहे थे।

रात भर सड़कों पर गूंजा प्रशासन का सायरन

बताते चलें कि पिछली बार तहसील समाधान दिवस में दैनिक भास्कर ने इस गंभीर मुद्दे को जिलाधिकारी के सामने प्रमुखता से उठाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने यह जोरदार प्रहार किया। तहसीलदार मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने रात भर नगर की खाक छानी और अवैध खनन व लकड़ी तस्करी में लगे वाहनों को घेरना शुरू किया। इस कार्रवाई के दौरान मोरंग, गिट्टी और बालू से लदे करीब एक दर्जन ट्रकों को पकड़कर कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया। प्रशासन की इस मुस्तैदी ने लहरपुर की सड़कों पर तस्करी का खेल खेलने वालों के बीच भगदड़ मचा दी।

कीमती लकड़ियों की मंडी सजने से पहले ही ‘जब्त’

अवैध खनन के साथ-साथ लकड़ी तस्करों पर भी बड़ा प्रहार हुआ। आम, शीशम, जामुन, गूलर और सागौन जैसी कीमती प्रजातियों की लकड़ियों से लदे एक ट्रक, एक डीसीएम और 9 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली को तहसील प्रांगण में लाकर सील कर दिया गया। ऐसा लग रहा था मानो लहरपुर में अवैध लकड़ियों की कोई बड़ी मंडी सजने जा रही थी, लेकिन अधिकारियों की पैनी नजर ने पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया। अब वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह इन लकड़ियों के दस्तावेजों और परमिट की गहन जांच करेंगे। यदि परमिट फर्जी पाए गए या बिना कागजों के कटान हुआ, तो संबंधित लोगों के खिलाफ ऐसी कानूनी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।

प्रशासन की इस बेखौफ कार्रवाई से जहाँ आम जनता राहत महसूस कर रही है, वहीं अवैध कारोबारियों में खलबली मची हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें