
अंबाला (हरियाणा) : अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने में मारुति कार खड़ी कर धमाका करने के मामले में पाकिस्तानी बदमाश शहजाद भट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी है। वीडियो में शहजाद भट्टी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा पुलिस उसे जबरन इस मामले में फंसा रही है और पकड़े गए दो आरोपियों से मारपीट कर उसका नाम उगलवाया जा रहा है। उसने दावा किया कि एफआईआर में भी जबरदस्ती उसका नाम जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
शहजाद भट्टी ने करीब 40 सेकेंड के वीडियो में बलदेव नगर थाने में हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी साझा किया है। वीडियो में कार में धमाके के बाद थाने में गूंजती आवाज साफ सुनाई देती है। साथ ही उसने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी दिखाई हैं, जिनमें खालिस्तानी संगठनों द्वारा इस धमाके की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है। एक पोस्ट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने और कई के घायल होने की बात कही गई है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

वीडियो में शहजाद भट्टी ने कहा कि इस धमाके से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसने आरोप लगाया कि असली दोषियों ने खुद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी स्वीकार की है और सबूत भी दिए हैं। उसने सवाल उठाया कि जब पुलिस यह कह रही है कि कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ, तो फिर उसका नाम इस मामले में क्यों घसीटा जा रहा है।
गौरतलब है कि 10 जनवरी को अंबाला के बलदेव नगर थाने में एक व्यक्ति मारुति 800 कार (नंबर DL 3CAZ 6681) खड़ी कर गया था। बाद में वह लौटा, कार की वीडियो बनाई और उसमें आग लगा दी। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत, एसपी उत्तम, एसटीएफ अंबाला के डीएसपी अमन कुमार, फॉरेंसिक टीम, बम स्क्वॉड और सीआईडी की टीम पहुंची थी।
एसपी उत्तम के अनुसार, आरोपी कार खड़ी कर गया, कुछ देर बाद वापस आया, वीडियो बनाई और फिर आग लगाकर फरार हो गया। मामले की जांच जारी है, जबकि शहजाद भट्टी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए असली आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।














