
नोएडा : नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और गांवों की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 में नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता प्रदीप कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरौला गांव की जमीन पर जो कि नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र है, जय भगवान चौहान आदि ने अवैध रूप से बहु मंजिला इमारत बनायी है। इसी प्रकार नोएडा विकास प्राधिकरण की अवर अभियंता ने मनीष गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, राजीव शर्मा, लोकेश शर्मा, आशीष शर्मा, भारत, अनुज, सनी गुप्ता, पुनीत सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। अधिकारियों का आरोप है कि इन लोगों ने बरौला गांव की नोएडा विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी विनीत कुमार ने जाकिर हुसैन , सलीम, मोहम्मद साबिर, इस्लाम, शौकीन खान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद आबिद, सैनी सैफी, आजाद, कलामुद्दीन सहित 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ये लोग सोरखा गांव में नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता निखिल कुमार ने सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि यह लोग ग्राम सोरखा में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता निखिल मित्तल ने एक अन्य मामले में हरीश गुप्ता आदि को नामित करते हुए सोरखा गांव में अवैध निर्माण करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी विनोद कुमार ने सतीश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि यह लोग सोरखा गांव में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी विनीत कुमार शर्मा ने बिरजू, रणबीर और मांगेराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि ये लोग सोरखा गांव में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विनीत कुमार ने शिवांग ढाका निवासी सेक्टर 47 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि यह सोरखा गांव में अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा विकास प्राधिकरण ने प्रवीण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि यह सोरखा गांव में अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता जय कुमार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जगपाल पुत्र बलवंत सिंह, बृजमोहन पुत्र लोकेश, चंद्रपाल पुत्र घमंडी और सूरजभान आदि के खिलाफ अलग अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इन लोगों ने निठारी गांव में अवैध रूप से निर्माण किया है।
यह भी पढ़े : ईरानी विद्रोह से क्या तीसरे विश्व युद्ध की आहट? रूस-चीन की भूमिका पर बढ़ी चिंता












