
- परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार करने से किया मना
- पति पत्नी के बीच दो वर्ष पहले हुई थी, लव मैरज
Sultanpur : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पति पत्नी के विवाद में 22 वर्षीय पति को पत्नी, सास व उसके दो रिश्तेदार मिलकर उसको मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताया जाता है कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिहवा बरौसा निवासी विजय शंकर शुक्ला के पुत्र दिवस उम्र करीब 22 वर्ष की दो वर्ष पूर्व इसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चकसोरवा गांव में रोशनी पांडे से लव मैरज शादी हुई थी। साल भर सब ठीक चल रहा था कि इसी बीच पति पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते पत्नी अपने मायके साथ में दूध मुंहा एक साल के बच्चे को भी लेकर चली गई। जब दिवस के परिजन रोशनी को ससुराल आने की बात करते तो वह मना कर देती। यह सब चल ही रहा था कि 11 दिसंबर 2025 को दिवस की पत्नी ने फोनकर उसे मैयके बुला लिया। पिता के मना करने के बावजूद दिवस माना नहीं अपने बच्चे व पत्नी के मोह में ससुराल चला गया। वहां पर पहले से प्लान कर उसकी पत्नी,सास व दो रिश्तेदार उसको मारपीटकर जहरीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गए, गंभीर अवस्था में दिवस ने किसी तरह फोन से अपने घर सूचना दी।
परिजन आनन फानन में चक्सोरवा गांव जा ही रहे थे बरोसा जयसिंहपुर रोड पर गोपालपुर के पास दिवस अपने वाहन पर घायल अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकितको ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया ।लखनऊ उप चार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले में मृतक के पिता विजय शंकर ने तहरीर देकर मृतक के ससुराल पक्ष के पत्नी, सासू, मौसी के लड़के व मामा के लड़के को आरोपित कर तहरीर देकर बताया है कि पहले मेरे लड़के को मारा पीटा गया उसके बाद उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत घाट उतार दिया गया है।
गौरतलब रहे कि इसके पहले 30 सितंबर 2025 को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने दिवस को बुलाकर मारा पीटा था और उसका पैर तोड़ दिया था। पत्नी मोह में उसने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी। मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।
परिजनों ने 24 घंटा बीत जाने के बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं होगा। तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जयसिंहपुर कोतवाल का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद करवाई होगी।
यह भी पढ़े : Lucknow KGMU : लव जिहाद के आरोपी डॉक्टरों को PFI कर रहा था फंडिंग, जाकिर नाईक आदर्श का निकला कनेक्शन











