KGMU Love Jihad : केजीएमयू में लव जिहाद और मतांतरण की जांच अब STF करेगी, खुलेंगी डा. रमीज के मददगाराें की फाइलें

KGMU Love Jihad : राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में चल रही जाँच और विवादित मामलों के सिलसिले में बड़ा कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित आंतरिक जांच समिति को भंग कर दिया गया है। साथ ही, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को सौंपी है और आगे की जांच के लिए इसे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपने की सिफारिश की है।

सीबीआई, यौन शोषण, लव जिहाद और मतांतरण के आरोपों की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब एसटीएफ द्वारा की जा रही है। एसटीएफ ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष और संकाय सदस्यों पर आरोपित रेजिडेंट पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अब एसटीएफ आरोपित रेजिडेंट डा. रमीजुद्दीन नायक और उससे जुड़े मददगारों पर कार्रवाई कर सकती है। सोमवार को टीम केजीएमयू पहुंची और संबंधित रिकार्ड खंगाल रही है।

विभागों की जांच रिपोर्ट में, विशाखा कमेटी ने 10 जनवरी को यौन शोषण की जांच रिपोर्ट सौंपते हुए आरोपित का दाखिला रद्द करने की सिफारिश की है। मतांतरण के मामले में, पूर्व डीजी भावेश सिंह समेत सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसने अपनी प्रगति रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में विभाग के दो डॉक्टरों के बयान भी दर्ज हैं, जिन पर मामले को दबाने का आरोप लगा है; हालांकि, कमेटी ने किसी भी डॉक्टर को दोषी नहीं ठहराया है।

इसके साथ ही, केजीएमयू प्रशासन ने घटना से जुड़ी सभी जानकारियों को साझा करने के लिए विभागों में मेल आईडी भी जारी की थी, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में हुई घटनाओं, विशाखा कमेटी की रिपोर्ट और उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि विश्वविद्यालय और कुलपति कार्यालय का सम्मान और सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी नागरिक तुरंत छोड़ दें ईरान’, क्या ट्रंप करने वाले हैं बड़ा हमला? US एबेंसी ने जारी की एडवाइजरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें