Sitapur : सीतापुर में खाद माफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर! तीन गोदाम सील, लाइसेंस सस्पेंड

  • सीतापुर में खाद माफियाओं की शामत, लहरपुर से खैराबाद तक प्रशासन का हंटर
  • पिकअप पकड़े जाने के बाद रस्तोगी खाद भंडार के तीन गोदाम सील, लाइसेंस सस्पेंड
  • जैन इंटरप्राइजेज कांड के बाद अब जिले में उर्वरक कालाबाजारी पर चौतरफा वार

​Sitapur : सीतापुर में खाद की कालाबाज़ारी और कागज़ों की हेराफेरी करने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए लहरपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 11 जनवरी 2026 को केसरीगंज में चेकिंग के दौरान पिकअप संख्या UP34 T 9435 धरी गई, जिसमें अवैध तरीके से यूरिया लदा हुआ था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ज़िला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने सहायक विकास अधिकारी (कृषि) परसेंडी, शिवरतन को तुरंत मौके पर भेजा। जांच में परतें खुलीं तो पता चला कि राकेश रस्तोगी का रस्तोगी खाद भंडार (मेहंदीपुरवा) इस खेल के पीछे था और यह यूरिया ड्राइवर धर्मेंद्र के ज़रिए शाहपुर स्थित जय गुरुदेव खाद भंडार भेजी जा रही थी।

जब 12 जनवरी 2026 को ज़िला कृषि अधिकारी ने खुद लहरपुर कोतवाली जाकर सरैया ऊँचाखेड़ा निवासी ड्राइवर धर्मेंद्र के बयान लिए और मेहंदीपुरवा स्थित गोदामों का मुआयना किया, तो प्रशासन की मुस्तैदी रंग लाई। पीओएस मशीन के रिकॉर्ड और मौके पर मौजूद स्टॉक में 78 बोरी यूरिया का अंतर पाया गया, जिसके बाद मुख्य गोदाम सहित तीन गोदामों को सील कर दिया गया और दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अब फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की सख़्त तैयारी है। यह कार्रवाई प्रशासन के उस अभियान की कड़ी है जिसने खाद के अवैध कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले जैन इंटरप्राइजेज लिमिटेड के नए गोदाम पर भी कागज़ों के झोल के चलते प्रशासन ने ताला जड़ा था। उस दौरान जीएसटी और कृषि विभाग ने मिलकर करीब आधा दर्जन खाद के ट्रकों को सीज़ किया था, जिसके बाद ज़िला कृषि अधिकारी ने खैराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सीतापुर में उर्वरक के अवैध धंधे पर यह प्रशासनिक प्रहार साफ़ संकेत है कि किसानों के हक़ पर डाका डालने वालों की जगह अब सलाखों के पीछे होगी।

यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी नागरिक तुरंत छोड़ दें ईरान’, क्या ट्रंप करने वाले हैं बड़ा हमला? US एबेंसी ने जारी की एडवाइजरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें