
• घाटमपुर के सर्देपुर में सब्जी विवाद में डबल मर्डर
• मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस की टीमें
Kanpur : घाटमपुर के सर्देपुर में घर में शराब पीकर पहुंचे पति को पत्नी ने सब्जी न होने की बात कहते हुए टोक दिया, जिसपर गुस्साए पति ने गर्भवती पत्नी और ढाई वर्षीय मासूम की बांके से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव के पास बैठकर कुछ देर रोता रहा, फिर फरार हो गया। पुलिस ने दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पिता बोले- शराब बनी बेटी की हत्या की वजह
सोमवार को घाटमपुर पहुंचे मृतका रूबी के परिजनो ने पुलिस को जानकारी दी, रूबी के पिता मनोज कुमार ने पुलिस को दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूबी की शादी सन 2021 में सर्देपुर गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ स्वामी के साथ की थी, इसके बाद जब उनकी बेटी शराब पीने का विरोध करती तो दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात घर पर उनकी बेटी रूबी दाल बनाने के बाद रोटी बना रही थी, तभी उसका पति सुरेन्द्र उर्फ स्वामी शराब के नशे में आया, और सब्जी बनाने को कहने लगा, घर में सब्जी न होने की बात पत्नी ने पति से कही बोली शराब पीने को रुपए है, सब्जी लाने को नहीं है, इस बात से गुस्साए सुरेन्द्र ने लकड़ी काटने वाले बांके से पत्नी रूबी और ढाई वर्षीय बेटे लवांस की हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।
मां बोली बेटी ने कुछ बताया होता तो बुला लेती
मृतका रूबी की मां दुर्गा देवी ने बताया कि उनकी बेटी रूबी से एक जनवरी और उसके बाद तीन जनवरी को लास्ट बार बात हुई थी, मां रो रोकर यह कहती है, कि अगर बेटी ने उन्हें ऐसा कुछ बता दिया होता तो वह उसे अपने पास बुला लेती आज उन्हें यह दिन देखना नहीं पड़ता, लेकिन बेटी ने सिर्फ घर पर सब्जी न होने की बात बताई थी, उन्हें लगा कि शाम को दामाद सब्जी लेकर आएगा, उन्हें क्या पता था, कि यही बात उनकी बेटी की जान ले लेगी।
भाई बोला- जीजा ने मुझे फोन किया कहा तुम्हारी बहन ने मुझे मार दिया
मृतका रूबी के भाई दिलीप ने घाटमपुर पुलिस को बताया कि रविवार देर रात उनके फोन पर जीजा ने फोन किया और कहा कि तुम्हारी बहन ने मुझे मार डाला है, इसके बाद फोन काट दिया, फिर जब मैने फोन किया तो जीजा ने कहा कि मैं अगर न मारता तो तुम्हारी बहन मुझे मार डालती। इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ बताने लगा, कुछ देर बाद पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिली थी।
एसीपी बोले – तलाश में जुटी पुलिस की टीमें
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में सर्विलांस समेत पुलिस की टीमें लगाई गई है। जो संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।










