
Jalaun : नगर में जल रहे कम अलावों से खिन्न होकर कांग्रेसियों ने जनहित में अलावों की संख्या बढ़ाने के लिए कई बार जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से मांग की, लेकिन मदमस्त पालिका ने इन मांगों को धता बताते हुए अपने मतानुसार सीमित अलाव जलाए।
इस पर कांग्रेसियों ने सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरबिंद सिंह सेंगर के नेतृत्व में हंगामी नारेबाजी करते हुए मारकंडेश्वर तिराहे से पैदल मार्च कर पालिका परिषद कार्यालय का घेराव किया और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन पालिका ने अलावों की संख्या कम कर दी है, जिससे गरीब, मजबूर और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके संबंध में पहले ही कांग्रेसियों ने अधिशासी अधिकारी को अलावों की संख्या न बढ़ाने पर पालिका के घेराव की चेतावनी दी थी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर कदम पर पालिका परिषद फेल दिख रही है, जिसके कारण नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं जैसे अलाव, सड़क व्यवस्था आदि बेहद खराब हैं, और पालिका की अधिशासी अधिकारी अपनी मनमानी कर रही हैं। यदि जनहित की समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इसे प्रदेश स्तर तक उठाया जाएगा।
वहीं नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने नगर की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब तक नगरवासियों को समस्याओं से निजात नहीं दिलाई जाएगी, तब तक कांग्रेस पार्टी नागरिकों की आवाज बनकर सड़कों पर संघर्ष करेगी।
कांग्रेसियों के तेवर देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में यह संघर्ष और भी रौद्र रूप धारण कर सकता है। फिलहाल आंदोलन शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान राजेश प्रजापति, हाजी सेठ, नासिर खान, कासिम अहमद, आलोक कुमार, रघुवीर कुशवाहा, दीपू मिश्रा, हर चरण, संजय कुशवाहा, शकुंतला तिवारी, शकुंतला पटेल सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।











