
Basti : पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन संगठन के सदस्यों की पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण कराएगा। इसके लिए वह उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेगा।
यह निर्णय एसोसिएशन की मासिक बैठक में लिया गया। बैठक कैली रोड स्थित सिविल कार्यालय में हुई। बैठक में संरक्षक मुन्ना पांडे ने सभी सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं और समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन सदस्यों को भी बधाई दी गई जिनका जनवरी माह में जन्मदिन है।
सदस्यों को ठंड से बचने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा समय-समय पर मेडिकल चेक-अप कराने की भी सलाह दी गई। भूतपूर्व कर्मचारियों से उनके ग्रीवांस के बारे में जानकारी ली गई। बैठक का संचालन शिवनाथ श्रीवास्तव ने किया।
बैठक पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन, गोरखपुर के कार्यकारी अध्यक्ष और भारत पेंशनर एसोसिएशन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमन के निर्देशन में हुई।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विशम्भर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष ओपी त्रिपाठी, ब्रांच सचिव सीपी श्रीवास्तव, सदस्य श्रीराम रामऔतार चौधरी, मकबूल अहमद सहित सभी 26 सदस्य मौजूद रहे।











