
Basti : कुदरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत चकिया की मतदाता सूची में अवैध नामांकन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोप है कि अन्य ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने गलत तरीके से ग्राम पंचायत चकिया की मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करा लिए हैं, जिससे आगामी पंचायत चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और मतदाता सूची को शुद्ध कराया जाए।
इस संबंध में, सरदार सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी बृजेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चकिया के ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची की जांच कराने तथा अवैध रूप से दर्ज नामों को निरस्त करने की मांग की।
ज्ञापन लेने के बाद एडीएम ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में चकिया निवासी सरिता, मनीता, गजवती, रीना, सुनीता, जनकनंदनी सुमन, अनिल कुमार, विनोद चौधरी, ज्योति, परशुराम, पंचराम यादव, रिकां यादव, दिलीप कुमार, अंजली, शम्भू, राजकुमार, बाबूराम, रामचेत, हरीराम, मोतीलाल, सुरेन्द्र, राधेश्याम, उर्मिला, शीला देवी, संतलाल, रमेश, सन्तोष, सीमा, रेशमा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।











