बरेली में प्रभारी मंत्री का सपा पर हमला, बोले– ईवीएम और संवैधानिक संस्थाओं पर झूठ फैलाकर कर रही राजनीति

बरेली। उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने आज बरेली में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा झूठ, भ्रम और दोहरे मापदंडों की राजनीति कर रही है। जब चुनाव परिणाम सपा के पक्ष में होते हैं तो लोकतांत्रिक संस्थाएं सही लगती हैं और हार होने पर वही संस्थाएं कटघरे में खड़ी कर दी जाती हैं।

प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहले एसआईआर का खुलकर विरोध किया और फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। यह सपा की राजनीतिक विफलताओं को छिपाने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को गुमराह करना सपा की आदत बन चुकी है और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान वह कब का छोड़ चुकी है।

ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए राठौर ने कहा कि 2024 में जीत मिलने पर ईवीएम विश्वसनीय थी, लेकिन हार की आशंका होते ही उसी पर सवाल उठाए जाने लगे। यह अवसरवादी राजनीति का उदाहरण है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था, विकास और सुशासन के मुद्दे पर भाजपा के साथ खड़ी है और 2027 में भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

इससे पहले प्रभारी मंत्री ने दिवंगत फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने दाैरे के दूसरे दिन सोमवार को विकास भवन में प्रशासनिक बैठक कर योजनाओं की समीक्षा के बाद प्रभारी मंत्री राठौर शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें