
मुरादाबाद : जनपद मुरादाबाद में खाद माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। मुंढापांडे थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में यूरिया खाद की ब्लैक मिलिंग करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जबकि अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को भी हिरासत में ले लिया गया है। इस कार्रवाई से खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में यूरिया खाद को अवैध तरीके से ब्लैक मिलिंग कर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर मुंढापांडे थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर छापा मारा। मौके पर जांच के दौरान भारी मात्रा में यूरिया खाद संदिग्ध अवस्था में पाई गई, जिसे ब्लैक मिलिंग के जरिए अवैध रूप से खपाने की तैयारी थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को भी कब्जे में लिया, जिसमें खाद की खेप लदी हुई थी। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह खाद अवैध रूप से बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की साजिश रची जा रही थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि खाद की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन लोगों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा था। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं ईमानदार किसानों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अब इस पूरे रैकेट को जड़ से खत्म करने की तैयारी में जुट गई है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो साक्ष्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।











