
इंदौर: इंदौर में दूषित पानी से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात नयापुरा बस्ती की 56 वर्षीय महिला कमला बाई की मौत हो गई। उसे उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि डॉक्टरों ने उसकी मौत को सीधे दूषित पानी से जोड़कर नहीं बताया क्योंकि वह पहले से ही कई बीमारियों, खासकर किडनी की समस्या, से पीड़ित थी। भागीरथपुरा क्षेत्र में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है और एक नवजात की भी मौत हो चुकी है।
कमला बाई और उसका पति करीब एक महीने पहले किराए के मकान में इस क्षेत्र में रहने आए थे और दोनों मजदूरी करते थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें डायलिसिस की सलाह दी थी, लेकिन परिवार ने इसका पालन नहीं किया।
भागीरथपुरा में डायरिया से पीड़ित अभी भी 13 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 42 अन्य मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अब तक कुल 427 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से 385 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बस्ती के आयुष्मान क्लिनिक में 24 घंटे डॉक्टर तैनात हैं और दो एम्बुलेंस भी मरीजों के लिए तैयार रखी गई हैं।















