Lakhimpur Kheri : कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र में लाखों की चोरी, घर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी ले उड़े चोर

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के अंतर्गत बेलरायां चौकी क्षेत्र के भूलनपुर गांव में रविवार रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी व बक्सों को खंगालते हुए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूलनपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सूरत बहादुर अपने परिवार सहित पुराने घर में चले गए थे और नया घर बंद था। प्रदीप कुमार चीनी मिल में 6 से 2 बजे की ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी और बक्सों को निशाना बनाया।

चोरी गए सामान में एक जोड़ी सोने की टप्स, एक जोड़ी सोने के कुंडल, तीन जोड़ी चांदी की पायल, पांच जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी सोने की माला, एक बैटरी, लगभग 7 हजार रुपये नकद तथा एक बैग शामिल है। बैग में आधार कार्ड, स्कूल की सभी मार्कशीट और अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह रात करीब दो बजे ड्यूटी से लौटे तो घर का गेट टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला भी टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर चोर सारा कीमती सामान उठा ले गए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने कोतवाली तिकुनियां में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें