
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में सड़क से अगवा की गई 24 वर्षीय युवती से गैराज में पूरी रात सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
नेवालाल चौक के पास रहने वाली और ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती पैदल घर लौट रही थी, तभी चार पहिया वाहन में सवार छह युवकों ने उसे रोककर जबरन अगवा कर लिया। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई और उसे बरियार चौक स्थित ‘जया ट्रेडर्स’ नामक मोटर गैराज में ले जाया गया। वहां आरोपियों ने उसे पहले बुरी तरह डराया-धमकाया, फिर जबरन शराब पिलाकर नशे की हालत में डांस करने पर मजबूर किया और पूरी रात बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म जैसी क्रूरता का शिकार बनाया।
पीड़िता ने मौत के मुंह से लड़ते हुए असाधारण हिम्मत दिखाई—जब एक आरोपी नशे में सो गया, तो उसने उसी के मोबाइल फोन से 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर अपनी लोकेशन और पूरी आपबीती पुलिस को बता दी। सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की गश्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गैराज का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने लोहे की रॉड और ईंटों की मदद से तोड़ा। अंदर पहुंचकर पुलिस ने रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर देखा—पीड़िता बदहवास, लहूलुहान और रोती हुई हालत में मिली, जबकि मुख्य आरोपी पास में सोया पड़ा था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैराज संचालक मोहम्मद जुनैद आलम (जो मुख्य आरोपी है) को गिरफ्तार कर लिया। डगरूआ थानाध्यक्ष के अनुसार, मामले में तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य पांच फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता मूल रूप से चंपानगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, और घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि जांच हर पहलू से की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। इस तरह की क्रूर घटनाएं समाज के लिए चुनौती हैं और इंसाफ की उम्मीद सभी को है।












