Lakhimpur : बीडीओ की सरकारी गाड़ी से बाइक सवार घायल, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

  • अशोगापुर के पास हादसा

Lakhimpur : लखीमपुर खीरी के नकहा थाना क्षेत्र के अशोगापुर के पास खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नकहा की सरकारी गाड़ी की टक्कर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवम अवस्थी पुत्र मुरारी, शंकरपुर के पास स्थित एक नेपाली होटल में कार्य करता है। वह बाइक से लखीमपुर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान अशोगापुर के पास बीडीओ नकहा संगीता यादव की सरकारी गाड़ी, जिसे चालक चला रहा था और जो विकासखंड नकहा की ओर जा रही थी, से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के कारण शिवम सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आरोप है कि हादसे के बाद सरकारी गाड़ी आगे निकल गई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया। पीड़ित का कहना है कि वह घटना के बाद विकासखंड कार्यालय भी गया था, लेकिन वहां उसे डरा-धमकाकर भगा दिया गया।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खंड विकास अधिकारी नकहा संगीता यादव ने बताया कि दुर्घटना के समय वह गाड़ी में मौजूद थीं और वाहन चालक गाड़ी चला रहा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना हुई है, लेकिन इसमें सामने वाले पक्ष की भी गलती हो सकती है। जांच के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे। वहीं थाना खीरी के थाना अध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। घायल का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें