
Lucknow : मड़ियांव थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय से मारपीट और 22 हजार की लूट का मामला सामने आया, पीड़ित ने आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार प्रतीक कश्यप एक डिलीवरी कंपनी में काम करते हैं और दिनभर की डिलीवरी का कलेक्शन लेकर कार्यालय में जमा करने जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में सैफ और ऋषि नामक दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट में प्रतीक की आँख के पास चोट लगी। हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया और उनके पास मौजूद ₹22,000 नकद भी छीन लिए।
पीड़ित के अनुसार दोनों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। प्रतीक कश्यप ने मामले की शिकायत एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस चौकी में दर्ज कराई।
प्रतीक का कहना है कि अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।











