Etah : दैनिक भास्कर की खबर का दमदार असर, जाहिदपुर की डाबर सड़क पर नाली निर्माण शुरू

  • डीएम के संज्ञान लेते ही जागा प्रशासन

Etah : दैनिक भास्कर द्वारा ग्राम जाहिदपुर की बदहाल डाबर सड़क और जलभराव की गंभीर समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।

खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीणों और छात्रों को राहत मिलने लगी है।

डीएम के आदेश पर मौके पर विभागीय टीम पहुंची और जल निकासी व क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत करा दी गई। लंबे समय से तालाब बनी सड़क अब दुरुस्त होने की दिशा में बढ़ चली है।

5 महीने से तालाब बनी थी सड़क

विकास खंड मारहरा की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरा जाहिदपुर में पानी की निकासी न होने के कारण करीब 100 मीटर डाबर सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गई थी।

इसी रास्ते से प्रतिदिन 600 से अधिक छात्र-छात्राओं का आवागमन होता था, जिन्हें जान जोखिम में डालकर पानी से गुजरना पड़ता था।

भीषण सर्दी में बच्चों को स्कूल भेजने से अभिभावक तक कतराने लगे थे। ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका था।

विधायक और प्रधान भी रहे असहाय

जलनिकासी की इस समस्या को लेकर न ग्राम प्रधान और न ही विधायक कोई ठोस समाधान करा सके। नाली निर्माण को लेकर गांव के दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही थी, जिससे मामला लगातार लटका रहा।

भास्कर की खबर बनी उम्मीद की किरण

दैनिक भास्कर में समस्या के प्रकाशित होते ही मामला सीधे जिलाधिकारी तक पहुंचा। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए जलनिकासी की व्यवस्था और डाबर सड़क के निर्माण कार्य को शुरू कराया।

निर्माण शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी
निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों, अभिभावकों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि “दैनिक भास्कर ने हमारी पीड़ा को आवाज दी, तभी जाकर प्रशासन ने संज्ञान लिया।”

ग्रामीणों में खुशी, जताया आभार

निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने दैनिक भास्कर का आभार जताते हुए कहा कि “अगर भास्कर हमारी आवाज न उठाता तो शायद आज भी हम इसी तालाबनुमा सड़क से गुजरने को मजबूर रहते।”

अब मिलेगा स्थायी समाधान

प्रशासन द्वारा दोनों ओर नाली निर्माण की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या दोबारा न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें