
Najibabad, Bijnor : नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जहूर हसन पुत्र ईलमदीन, निवासी गुज्जर बस्ती गैडीं खाता, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) को बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल सहित रोक लिया गया। उक्त मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के बारे में ई-चालान ऐप पर चेक किया गया, तो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस का रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBT1692 पाया गया।
जिसके वाहन स्वामी का नाम जितेंद्र कुमार पुत्र काली चरण, निवासी वी-709, गली नं.-10, विजय पार्क, नॉर्थ ईस्ट, दिल्ली-110053 है। वाहन स्वामी से फोन पर वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा लक्ष्य सिडकुल हरिद्वार में नौकरी करता है। 10.09.2025 को यह मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बेटे के अपार्टमेंट के सामने से चोरी कर ली गई थी।
इस संबंध में उनके बेटे लक्ष्य द्वारा चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई थी। थाना मंडावली पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर अभियुक्त जहूर हसन पुत्र ईलमदीन को गिरफ्तार किया। साथ ही बाइक सहित 40-40 लीटर के दूध के चार खाली डिब्बों को भी कब्जे में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।










