Jalaun : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, बड़ा हादसा टला

Jalaun : जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज़ रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कुछ समय के लिए एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति में थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार सीधे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों की मदद की।

सूचना मिलने पर संबंधित विभाग व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें