
गाजियाबाद : यूपी में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के असर से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गलन बढ़ेगी और शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। इसी को देखते हुए एक बार फिर कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, जबकि कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यालयों में छुट्टी का समय दोपहर तीन बजे निर्धारित किया गया है।
गाजियाबाद में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को दिन में धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग ने जिले के लिए कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि इसके बाद दो दिनों तक कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। आने वाले दिनों में घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने और गलन बढ़ने की संभावना है, जिससे खासकर सुबह और रात के समय जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक 15 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और दोपहर तीन बजे बंद होंगे। मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने भी लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
रविवार को गाजियाबाद प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री रहा। मेरठ 4.1 डिग्री के साथ पहले, नोएडा 4.4 डिग्री के साथ दूसरे और बहराइच 4.6 डिग्री के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान आर्द्रता 90 प्रतिशत रही और 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। आधी रात के बाद कोहरा और पाला पड़ने से दृश्यता कम हो गई, हालांकि दिन निकलते ही कोहरा छंट गया और यातायात सामान्य हो सका।
तेज हवा के चलते प्रदूषण में भी कुछ राहत मिली है। रविवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) घटकर 289 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 351 था। हालांकि लोनी और वसुंधरा अब भी सबसे अधिक प्रदूषित इलाके बने रहे। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के अनुसार, हवा की गति बढ़ने और नमी कम होने से धूल के कण उड़ गए, जिससे प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। अगले तीन से चार दिन तक दिन में धूप और रात में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के छह जिलों—गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल—में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं तराई क्षेत्र के 15 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद हवाओं का रुख उत्तरी पछुआ हो जाएगा, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
ये भी पढ़े – भारत की अंतिम महाधिरानी काम सुंदरी देवी ने 96 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस













