
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार रात 2:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 8 वर्षीय एक बच्ची जिंदा जल गई, जबकि 7-8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 4 बच्चे शामिल हैं।
आग सबसे पहले एक रिहायशी मकान में लगी और मिनटों में आसपास की दुकानों और मकानों तक फैल गई। आग की तीव्रता इतनी थी कि 6 से अधिक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए और कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।
दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के फैलने में LPG सिलेंडर फटने की वजह से और तेजी आई। स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने मौके का जायजा लिया और बताया कि आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्रशासन प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने में जुटा है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।















