
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ईरान के निर्वासित प्रिंस मोहम्मद रेज़ा पहलवी के समर्थकों की रैली के दौरान एक ट्रक अचानक भीड़ में घुस गया और लोगों को कुचल दिया। इस हमले में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। घटना वेस्टवुड इलाके में विलशायर फेडरल बिल्डिंग के बाहर हुई।
जानकारी के अनुसार, ट्रक पर ईरान के इतिहास से जुड़ा राजनीतिक संदेश लिखा था, जिसमें 1953 के तख्तापलट का जिक्र था और संदेश था – “No Regime, अमेरिका 1953 को मत दोहराओ”। ट्रक चालक को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने चालक पर हमला करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया।
ईरान में जारी बड़े प्रदर्शन के समर्थन में रैली कर रहे लोगों पर यह हमला चिंता का विषय बन गया है।















