फरवरी के बाद शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, समय पर ही होंगे चुनाव : पंचायती राज मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में फिलहाल किसी भी प्रकार का कैबिनेट विस्तार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर होंगे और अधिकारी-कर्मचारी इस समय एसआरआई कार्य में व्यस्त हैं, लेकिन फरवरी के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रविवार को भीमपुरा क्षेत्र के बाहरपुर बाभनौली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर विराम लगा दिया।

ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि विपक्ष के सभी प्रयास “दगे कारतूस” हैं। एनडीए में ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और वे स्वयं वोट बंटोरने और विधायक बनाने की क्षमता रखते हैं, इसीलिए यूपी में 2047 तक एनडीए की सरकार बने रहने की संभावना है और विपक्ष इसका मुकाबला नहीं कर पाएगा।

बिहार में तेजप्रताप यादव द्वारा मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग पर उन्होंने कहा कि सम्मान मांगने से नहीं मिलता। भारत रत्न देश और समाज के लिए योगदान व कुर्बानी के आधार पर दिया जाता है, जबकि तेजप्रताप स्वयं चारा घोटाले के आरोपी हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी ओमप्रकाश ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि ममता का नेतृत्व कुशल है, लेकिन आगामी चुनाव में जनता उन्हें सत्ता से हटा सकती है और वहां एनडीए की सरकार बनेगी। ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है और ममता सरकार को जांच में सहयोग करना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें