
Maharashtra : महाराष्ट्र सरकार मकर संक्रांति के अवसर पर लाडली बहन योजना की दिसंबर और जनवरी की किस्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा करने जा रही है। इस दौरान कुल 3000 रुपये सीधे खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि 15 जनवरी को मतदान होना है और उससे पहले इस तरह की राशि का वितरण मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है। पार्टी का आरोप है कि करीब एक करोड़ महिलाओं के खातों में पैसे डालना सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है और इसे एक तरह की “सरकारी घूस” माना जाना चाहिए। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह योजना के खिलाफ नहीं है, लेकिन किस्त का भुगतान मतदान के बाद किया जाना चाहिए।
कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से इस मामले में आज सुबह 11 बजे तक सरकार का पक्ष स्पष्ट करने को कहा है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया महिला विरोधी है और वह महिलाओं को मिलने वाली सहायता का भी विरोध कर रही है।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को है, जबकि 15 जनवरी को महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव होंगे और 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले लाडली बहन योजना की राशि जारी होने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।
बीएमसी चुनाव महाराष्ट्र, खासकर मुंबई की राजनीति में बेहद अहम माने जाते हैं। बीएमसी पर सत्ता हासिल करने वाली पार्टी का राजनीतिक प्रभाव और प्रशासनिक ताकत काफी बढ़ जाती है, यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल इन चुनावों को लेकर पूरी ताकत झोंक रहे हैं।










