
न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली भारत की जीत के सबसे बड़े नायक साबित हुए। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक से भले ही 7 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी 93 रनों की शानदार पारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार करा दी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए किंग कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।
चेज मास्टर विराट कोहली मैच की शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की अहम साझेदारी की, जबकि तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन जोड़े। दबाव भरे रनचेज में कोहली की यह पारी भारत की जीत की नींव साबित हुई।
सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब विराट
यह विराट कोहली के वनडे करियर का 45वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। इसके साथ ही कोहली अब सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 76 बार यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट अब उनसे सिर्फ 5 अवॉर्ड पीछे हैं।
कोहली अब तक वनडे में 45, टी20 में 16 और टेस्ट में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं। अगर वह आगे पांच बार और यह अवॉर्ड जीत लेते हैं, तो सचिन की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
- 76 – सचिन तेंदुलकर
- 71 – विराट कोहली
- 58 – सनथ जयसूर्या
- 57 – जैक कैलिस
- 50 – कुमार संगकारा
वनडे क्रिकेट में भी टॉप-3 में कोहली
सिर्फ वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 62 और सनथ जयसूर्या ने 48 बार यह अवॉर्ड जीता था, जबकि कोहली अब 45 अवॉर्ड के साथ लगातार इन दिग्गजों के करीब पहुंचते जा रहे हैं।














